
महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक स्थित ग्राम अरंड में भारी बारिश के चलते अहिल्याबाई ध्रुव पति स्व.कुमार ध्रुव का मकान ढह गया । उनकी मांग लंबे समय तक जिला प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की रही है। जो यथावत है कोई सुनेगा गरीब की गुहार की डबल इंजन की सरकार से कुछ संभव हो पाएगा।